प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड के आरोपी शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को शुक्रवार को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया। शूटरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। सुनवाई शुरू होते ही आरोपी शूटर सनी सिंह के अधिवक्ता ने केस की तैयारी के लिए कोर्ट से समय देने की मांग की। जिस पर विचार करते हुए न्यायालय ने सुनवाई को चार दिसंबर के लिए टाल दिया।
शुक्रवार को शूटरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई शुरू होते ही आरोपी सनी सिंह के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला ने केस की तैयारी के लिए कुछ समय देने का आग्रह कोर्ट से किया। कोर्ट ने केस की तैयारी के लिए समय देते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार दिसंबर तय कर दी। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अगली तिथि पर केस में आरोप तय किए जा सकते हैं।
माफिया के हत्या के आरोपी शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य प्रतापगढ़ की जिला कारागार में बंद हैं। उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश किया गया। शुक्रवार को तीनों आरोपियों पर आरोप तय किया जाना था, लेकिन सुनवाई शुरू होते ही आरोपी सनी सिंह के अधिवक्ता ने केस की तैयारी के लिए समय की मांग कर दी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।