मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार पार्टी नेतृत्व ने पदाधिकारियों के विस्तार के क्रम में मेजा विधानसभा के गोसौरा खुर्द उरुवा निवासी बबलू कुशवाहा को पार्टी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। जिससे उनके समर्थकों ने बबलू कुशवाहा को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। वहीं बबलू कुशवाहा ने कहा कि जिस भरोसे पर पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे और पार्टी के सिध्दांतों में निष्ठा रखते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने पद से संबंधित उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।