मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के रामनगर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारने पीटने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी आनंददीप सिंह पुत्र महेन्द्र प्रसाद गोसाई ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के (शिव वंश राय का पूरा) मजरे के दो-तीन लोग सोमवार को बाजार में घात लगाए बैठे थे कि जैसे ही वह सायं छः बजे बाजार गया तो उक्त लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया तब इन लोगों ने हाथापाई किए और उसके ऊपर हमला कर दिए। जिससे युवक के सिर में काफी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया। वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।