मेजा, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। केपी इंटरनेशनल स्कूल बंधवा में शनिवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने आकर्षक व प्रेरक रंगोली बनाकर कला कौशल का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक क्राफ्ट व आकर्षक रंगोली बनाई गई।
स्कूल के डायरेक्टर सुनील पाठक ने कहा कि रंगोली हमारी सांस्कृतिक विरासत है इसे आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है। स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया तिवारी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। उन्होंने कहा कि क्राफ्ट और रंगोली प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर मार्टिना, आंचल, खुशी, योगेंद्र, रोहित, आशीष, मनीष, राजेश, शोभा, अपराजिता, पूनम का प्रतियोगिता में भरपूर सहयोग रहा।