नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ल ‘घंटी’)। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला हैंडबॉल संघ प्रयागराज उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ प्रयागराज के तत्वाधान से अभिमन्यु शाखा पार्क नैनी प्रयागराज में 5001 दीप से खेल मैदान को सजाकर दिवाली का शुभंकर पर्व व पूजन को संपन्न किया गया। जिला हैंडबॉल संघ प्रयागराज वह उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ के महासचिव श्री कौशल कुमार दीक्षित द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा कई वर्षों से दिवाली की एक दिन पूर्व दीप उत्सव का त्योहार खेल मैदान पर मनाया जाता है जिसमें समस्त राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। श्री कौशल कुमार दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष जिला हैंडबॉल संघ प्रयागराज के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रयागराज का नाम रोशन किए हैं, वहीं बॉल बैडमिंटन में वैभव दीक्षित वह हैंडबॉल के तेजस्विनी सिंह, सृष्टि अगरवाल समेत कई। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था का नाम रोशन किया है ।दिवाली के पर्व के उपलक्ष में समस्त जिला हैंडबॉल संघ प्रयागराज व बाल बैडमिंटन संघ प्रयागराज के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। संस्था की उन्नति हेतु सभी ने कामना की उक्त अवसर पर जिला हैंडबॉल संग के पदाधिकारी बी एन दीक्षित, योगराज मिश्रा, अतुल सिंह, राम बहादुर सिंह, दीपक सिंह, राजकुमार सिंह, संकेत मिश्रा, आदि लोग उपस्थित थे।