जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेजारोड में डस्टबिन लगवाने का दिया आश्वासन
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार में बुधवार को बसपा नेता बाबा तिवारी व व्यापार मंडल महामंत्री ओपी पाण्डेय के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह का स्वागत किया और उनके सामने व्यापारियों की समस्याओं को रखा। ओपी पाण्डेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह को पत्र लिखकर बाजार में डस्टबिन न होने व सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंके जाने की समस्या से अवगत कराया। वहीं श्री सिंह ने व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए दीवाली बाद मेजारोड में डस्टबिन लगावाने का आश्वासन दिया है।