मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने बुधवार को मेजारोड बाजार में धनतेरस व दीपावली को लेकर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। पैदल गश्त के दौरान जगह-जगह वाहन चेकिंग की गई। इसमें पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले एक दर्जन चालकों के वाहनों के चालान किए गए।
बता दें कि धनतेरस व दीपावली के त्योहार के मद्देनजर एसीपी विमल किशोर मिश्र के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मेजारोड बाजार के पटेल चौराहा, कोरांव रोड, कोहड़ार रोड व सिरसा रोड पर पैदल गश्त किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पैदल गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई। नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया।