हरियाणा से बिहार ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा
कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशाम्बी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक करोड़ 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। शराब की यह खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। चालक और क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को सैनी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे दो पर गुलामीपुर के पास पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के दौरान कंटेनर नंबर एचआर 55 टी 8169 की तलाशी के दौरान ब्लेंडर प्राइड ब्रांड शराब की 750 एमएल की 140 पेटी शराब बरामद हुई। एक पेटी में 12 बोतल यानी कुल 1680 बोतल बरामद किया गया है।
इसी तरह इंपीरियल ब्लू ब्रांड 750 एमएल का 197 पेटी कुल 2364 बोतल, 375 एमएल की 400 पेटी कुल 9600 बोतल, 180 एमएल की 200 पेटी यानी कुल 9600 बोतल शराब बरामद किया गया है। पकड़ी गई पूरी शराब की मात्रा 937 पेटी यानी 23244 बोतल मिली है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।