Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अंधेरे को प्रकाशित करना पुण्यः अभिषेक तिवारी


sv news


जेवनिया मुसहर बस्ती में दीपोत्सव शनिवार को

मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। भगवान श्रीराम के लंका विजय के पश्चात अयोध्या आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपो सजाते हुए हर तरफ रोशनी विखेर दिया था। किसी के घर में अंधेरा न रहने पाये। उक्त बातें हाई कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी उर्फ टिंकू ने बताते हुए सूरज वार्ता को बताया कि भगवान श्रीराम सबके प्रति आदरभाव रखते थे, उनके अंदर जातिवाद की भावना नहीं थी। श्रीराम का कार्य अति पिछड़े, दलितों को साथ लेकर चलते हुए मानवता का संदेश देना था। उन्होंने केवट को गले से लगाकर मित्र बनाया तो अधम जाति के बानरराज सुग्रीव को मित्र बनाया यही नहीं उन्होंने भाई से अपमानित होकर शरण में पहुंचे विभीषण को मित्र बनाकर मानवजाति का उच्च संदेश दिया। श्री तिवारी ने कहा कि दिव्यांगोंथान श्रीराम सेवा न्यास के नेतृत्व में विगत आठ वर्ष पूर्व हमने अपने गांव के मुसहर बस्ती में दीपोत्सव का आयोजन किया था जो अनवरत चला आ रहा है। इस वर्ष भी अपने निर्धारित समय पर ही दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी पूर्व प्रधान जेवनिंया रुचि अभिषेक तिवारी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में एसडीएम जयजीत कौर मिश्रा, एसीपी विमल किशोर मिश्र व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला सहित कई नेता उक्त पल के साक्षी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad