Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: बाजारों में बरसी महालक्ष्मी की कृपा, धनतेरस पर 12 सौ करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मान्यता है कि धनतेरस को खरीदी गई वस्तु शुभ होती है। इस मान्यता को भुनाने के लिए संगम नगरी का बाजार तैयार है। ज्वेलरी और बर्तन सेक्टर तो इस खास दिन के लिए वर्ष भर इंतजार करता है। शायद इसी वजह से तमाम नामी शोरूम को ज्वेलरी की अच्छी बुकिंग मिली है। लोगों की ऑटोमोबाइल के प्रति दीवानगी भी कायम है। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी पूरी तरह से गुलजार है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का अनुमान है कि धनतेरस पर ही 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार संगम नगरी में हो सकता है।
धनतेरस के साथ शुक्रवार से पांच के बजाय इस बार छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। चौक, सिविल लाइंस, कटरा, कोठापार्चा आदि बाजार दुल्हन की तरह सजे रहे। सुबह से ही ग्राहकों के आने का सिलसिल शुरू हो गया। तमाम शोरूम आकर्षक लाइट एवं फूल-मालाओं से सजा भी दिए गए हैं। वहीं, ग्राहकों ने भी धनतेरस पर भीड़ से बचने के लिए एक दिन पहले ही खरीदारी शुरू कर दी। शाम चार बजे से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।
शहर के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बर्तन, सराफा व फर्नीचर शोरूम में धनतेरस के पूर्व ही तमाम ग्राहक सामान की बुकिंग कराते दिखे। आजाद नगर के दीपक केसरवानी ने जहां एक फ्रिज की बुकिंग कराई तो वहीं कालिंदीपुरम के अनिकेत ने 125 सीसी की बाइक धनतेरस के मौके पर बुक कराई। वहीं, दूसरी ओर ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों व शोरूम मालिकों ने प्रत्येक खरीदारी के साथ उपहार से लेकर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है। कोरोना के बाद से ही मंदी झेल रहे रियल एस्टेट सेक्टर को भी धनतेरस से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि इस बार कारोबार अच्छा होगा।
शुक्रवार को चौक, सिविल लाइंस, रानीमंडी सहित शहर का सराफा बाजार चमक गया। ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट में इस बार इटली व टर्की की लाइटवेट ज्वेलरी की कई डिजाइन आई हैं। कारोबारी दिनेश सिंह ने बताया कि ग्राहक 18 कैरेट की ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहे हैं। लाइटवेट में सोने की अंगूठी, कंगन, टॉप्स व बाली की कई डिजाइन हैं। इसी तरह तनिष्क, चड्ढा ज्वेलर्स, रिलांयस ज्वेल्स, राणा ज्वेलर्स, मनमोहन ज्वेल्स, राजवंश ज्वेलर्स, सुमन ऑर्नामेंट आदि शोरूम में धनतेरस पर भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों ने काफी पहले से बुकिंग करा रखी है। सराफा कारोबारी अनूप वर्मा ने बताया कि इस बार बाजार अच्छा जा रहा है। उधर, चांदी के सिक्के, डॉलर आदि की भी बाजार में अच्छी खेप आई है।
धनतेरस पर्व पर ठठेरी बाजार, चौक, सिविल लाइंस समेत तमाम बाजारों में बर्तनों की दुकानें सज गई हैं। इस बार तांबा, कॉपर और स्टेनलेस बर्तनों की कई डिजाइन आई हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं। बर्तनों का आकार बदल कर नए रूप में पेश करने से ग्राहक उनकी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, स्टील के बर्तनों का क्रेज पहले की तरह बरकरार है। कारोबारियों के मुताबिक डिजाइन बदल जाने से थाली, कटोरी व ग्लास जैसे कई बर्तनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ठठेरी बाजार के उदय कुमार ने बताया कि बाजार में स्टील के बर्तनों की कीमत 30 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक है। वहीं नॉन स्टिक बर्तन भी खूब डिमांड में हैं।
शहर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक बाजार सिविल लाइंस और जानसेनगंज वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी से सज गए हैं। पर्व को देखते हुए कंपनियों की ओर से ग्राहकों को तमाम ऑफर दिए गए हैं। कुछ शोरूम में कॉम्बो पैक भी दिया जा रहा है। इसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एलईडी टीवी शामिल है। सिविल लाइंस में इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी केके श्रीवास्तव ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फ्रिज भी लोग पंसद कर रहे हैं। स्मार्ट टीवी की भी डिमांड ज्यादा है। शोरूम संचालक कैशबैक समेत प्रत्येक खरीद पर गिफ्ट आदि के ऑफर दे रहे हैं।
धनतेरस के मौके पर प्रयागराज में एक हजार से ज्यादा दोपहिया वाहन बिकने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल डीलरों ने ग्राहकों को बाइक और कार पर बेहतर डिस्काउंट व अन्य ऑफर्स दिए हैं। गाड़ी की खरीद पर बीमा फ्री तो कहीं गिफ्ट पैक भी साथ में दिया जा रहा है। 400 से ज्यादा चार पहिया वाहन भी धनतेरस के अवसर पर बिकने का अनुमान है। हालांकि, तमाम कारों में लंबी प्रतीक्षा सूची होने की वजह से भी लोग परेशान हैं। ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने बताया कि इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर नवरात्र से ही अच्छा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad