सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटाखों की दुकानों पर पहुंच जागरूक कर रही अग्निशमन टीम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। त्यौहार को लेकर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा स्वयं जायजा लेने निकले। वह पुलिस बल के साथ प्रयागराज की सड़क पर पैदल गश्त पर निकले। साथ में डीसीपी नगर दीपक भूकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया गया। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि त्यौहार सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और त्योहार सकुशल सम्पन्न हो जाए। पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन विभाग की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में फायर सर्विस की टीम जागरुकता अभियान चला रही है। दीपावली को लेकर सभी फायर स्टेशन प्रभारी अग्निशमन टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील हैं। पटाखों की दुकानों पर भी चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बताया जा रहा है।