मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मुसहरों व दलितों के घरों में भी दीपावली मनाने के लिए पुलिस ने लाई, मिठाई, मोमबत्ती, पटाखे आदि का वितरण किया।
शनिवार देर शाम इंस्पेक्टर मांडा संजय संधू, दरोगा शहनवाज आलम थाने के पुलिस कर्मियों व महिला आरक्षियों के साथ गिरधरपुर दलित, मुसहर व पाल बस्ती के गरीब बच्चों, महिलाओं व पुरुषों से पारंपरिक ढंग से दीपावली मनाने की अपील की। इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों ने इन बस्तियों में मोमबत्ती, लाई, मिष्ठान्न, पटाखे आदि वितरित किया। पुलिस ने गरीब बस्ती के लोगों को दीप पर्व दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी।