धनतेरस पर चोरों ने बिजली विभाग को बनाया शिकार
जेई ने दी थाने में तहरीर
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। धनतेरस पर चोरों ने बिजली विभाग को जमकर चूना लगाया। 40 विद्युत पोल का दस किमी तार चोर खोलकर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया। जेई ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से चोरों का पता लगाने की गुहार की है।
एक तरफ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री धनतेरस से दीपावली तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का निर्देश जारी किये हैं, वहीं दूसरी ओर हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांवों में शुक्रवार धनतेरस की रात बिजली न होने का लाभ चोरों ने उठाया। हाटा विद्युत उपकेंद्र के जेई अभिषेक शर्मा ने थाने में तहरीर दी कि शुक्रवार धनतेरस की रात अज्ञात चोर 33 केवीए हाटा विद्युत उपकेंद्र के दस किमी दूरी में फैले 40 विद्युत पोल का तार खोलकर चोर उठा ले गए। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर उन्होंने मामले की लिखित जानकारी मांडा पुलिस को दी। 40 पोल का विद्युत तार चोरी होने से हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित दर्जनों गांवों में अंधकार व्याप्त है। आश्चर्य है कि रात में पेट्रोलिंग के लिए नियुक्त लाइनमैन, रात्रि कालीन गश्त करने वाली पुलिस सोती रही और चोरों ने सफलतापूर्वक 40 पोल का तार गायब कर दिया। मामले में हाटा क्षेत्र के प्रभारी व थाना मांडा के वरिष्ठ दरोगा राम केवल यादव ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, लेकिन अभी थाना समाधान दिवस में था। मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि इतनी बड़ी चोरी बिना विद्युत कर्मियों के मिलीभगत से नहीं हो सकती। फिलहाल चालीस विद्युत पोल का तार चोरी होने के बाद दीप पर्व दीपावली पर भी हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित तमाम गांवों में बिजली बाधित रहेगी और लोगों को प्राचीन तरीके से ही दीप व मोमबत्ती जलाकर दीपावली मनानी होगी।