प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के कोरांव में विधायक की गाड़ी पलट गई। उसमें सवार विधायक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। हादसा मंदिर से लौटते समय हुआ। गाड़ी पलटने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद कोरांव विधायक राजमणि कोल एक गाड़ी से तीन लोगों के साथ शोभनाथ मंदिर गए थे। मंदिर से लौटते समय मंदिर के समीप ही सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे के पास उनकी गाड़ी पलट गई। उसमें सवार विधायक राजमणि कोल समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। गाड़ी के चारों चक्का ऊपर हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक किसी परिचित व्यक्ति की गाड़ी से मंदिर गए थे। वह उनकी गाड़ी नहीं थी। फिलहाल गाड़ी पलटने से हड़कंप मचा रहा।