प्रयागराज (राजेश सिंह)। खाकी पर भी रील बनाने का खुमार तेजी से बढ़ रहा है। कई खाकी पर रील बनाने को लेकर कार्रवाई भी की गई है। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के एक डीएसपी अपनी पत्नी के साथ रील बना रहे हैं। वीडियो के अनुसार उनकी पत्नी "सांवली सुरतिया पर देखअ मुस्कान बा.. संइया मोर सिपहिया रे.. संइया मोर सिपहिया रे" गाना गाती हुई नज़र आ रही हैं। जबकि अबतक कई इंस्पेक्टर, दरोगा और कई सिपाहियों पर रील बनाने को लेकर कार्रवाई की गई है। अब देखने वाली बात यह है कि शासन की कार्रवाई रील बनाने वाले डीएसपी पर भी होती है या नहीं। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी का बताया जा रहा है।