![]() |
बच्चों की रचनात्मकता का अवलोकन करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष, प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण |
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। नगर पंचायत क्षेत्र सिरसा के श्री राम प्रताप इण्टर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक सभा का आयोजन किया गया। अक्टूबर माह में हुई परीक्षा के परिणाम, फरवरी-मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी एवं छात्र-छात्राओं की विद्यालयी गतिविधियों के विषय में अभिभावकों को बताया गया। प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश पाठक ने अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को सुने। शिक्षण कार्यों व अनुशासन से संबंधित अपेक्षित सुधारों के लिए अभिभावकों ने प्रधानाचार्य से बात चीत की। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के बच्चों के बीच रंगोली निर्माण प्रतियोगिता भी हुई। सभी अभिभावकों व छात्र छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षकों ने बच्चों से और अधिक पढ़ाई की अपील की।बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोलियों का निरीक्षण करते हुए अभिभावकों ने बच्चों की सराहना भी की।प्रधानाचार्य ने वरिष्ठ प्रवक्ता उग्रेश सिंह, रमाशंकर यादव, राज नारायण, लाल मणि शुक्ल व अभिभावकों की उपस्थिति में रंगोली पर दीप प्रज्वलित करके दीपोत्सव का शुभारम्भ भी किया।