मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरखिडी गांव के समीप मेजारोड-कोरांव मार्ग पर ई-रिक्शा पलटने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भेजा गया। जहां महिला की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दो लोगों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी शहाना बेगम पत्नी मोहम्मद हारून राशिद, दयाशंकर पुत्र राधेश्याम व रामजतन पाल तीनों ई-रिक्शा से मेजारोड की तरफ से अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिडी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें शहाना, दयाशंकर व रामजतन तीनों को गंभीर चोट लग गई। सूचना पर मेजा थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भिजवाया। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और दो लोगों का सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। सीएचसी में भर्ती दोनों की स्थिति सामान्य है।