चंदौली (राजेश सिंह)। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह में डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान अमांव शहाबगंज चंदौली उत्तर प्रदेश की ओर से बतौर प्रबंध निदेशक नंदलाल यादव "पुजारी" द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
प्रबंध निदेशक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में "हेल्थ इज वेल्थ" पर प्रकाश डालते हुए एवं खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए बोले की खेलकूद मूल रूप से जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रत्येक खेल जीवन जीने के कुछ नियम सीखाता है। खेल से आज्ञाकारिता, अनुशासन, धैर्य, ईमानदारी और टीम भावना के गुणों को बढ़ावा मिलता है।
उद्घाटन प्रतियोगिता में एलकेजी और यूकेजी के प्रतिभागियों ने कुर्सी दौड़ में प्रतिभाग करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव, श्यामजीत सिंह, वरिष्ठ विद्वान अध्यापक रामा शर्मा, चूल्हन शर्मा, कालिका प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जनाब अली अहमद अंसारी, अजीत यादव, विदुषी ज्योति यादव, प्रभाकेश्वर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।