विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने संघ कार्यालय से लेकर निकले कलशयात्रा
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार में सोमवार दोपहर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के तत्वावधान में विशाल कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद समेत कई लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।
बता दें कि अयोध्या से आए धर्माचार्य एवं पूज्य संतों द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें संघ कार्यालय माधव भवन से विशाल कलश यात्रा चलकर मेजारोड चौराहा से मिर्जापुर रोड पावर हाउस, कोरांव रोड हनुमान मंदिर, प्रयागराज रोड डीजीएस गेस्ट हाउस से सिरसा रोड रेलवे लाइन के किनारे से संघ कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। विशाल कलशयात्रा में जिला प्रचारक यमुनापार आलोक कुमार, विहिप संगठन मंत्री विनोद कुमार, विहिप के शंकरदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, भाजपा नेता जयशंकर पाण्डेय, सह संपर्क यमुनापार नागर गुप्ता, भाजपा नेता राजू शुक्ला, विनय शुक्ला, राजकुमार, अभय सिंह, सुरेश, संग्राम, दिनेश तिवारी, सिंटू सेठ सहित कई विहिप के पदाधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे।