Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव बनाए गए अख्तर अली

SV News

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सहित जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के यमुनापार जिलाध्यक्ष श्याम करण यादव ने मेजा तहसील क्षेत्र के कोटहा, लेहड़ी गांव निवासी अख्तर अली को सपा सैनिक प्रकोष्ठ का जिला महासचिव मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त। नई जिम्मेदारी मिलने पर अख्तर अली को सोशल मीडिया पर बधाई मिली। मनोनयन के बाद अख्तर अली ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं का नेता हूं। यह पद उनका सम्मान है। इस भरोसे का मैं पूरी ईमानदारी पूर्वक पार्टी के हित के लिए काम करूंगा।
इस अवसर पर यमुना पार जिलाध्यक्ष पप्पू निषाद, रामराज, तारकेश्वर शुक्ला, फिरोज खान, राजनंदन निषाद, कमला प्रसाद पटेल, मुन्नालाल निषाद, श्याम बाबू यादव, सफात अली, पिंटू, मोहम्मद रफीक, लाल, मुन्नी, मोहम्मद नियाज, गुलशन अली, लाल बाबू, राजा बाबू, कमरूजहां, रियाज अहमद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad