भूमि विवाद में वारदात को अंजाम देने का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के देवघाट में बीतीरात घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध को गोली मार दी गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी कोरांव में भर्ती कराया। हालत नाजुक होते देख डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। गोली दाहिने बांह को छीलते हुए पसली में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के देवघाट निवासी दयाशंकर विश्वकर्मा (78) ने गांव में ही पुराने घर से 100 मीटर दूर नया घर बनवाया है। अभी इसमें गृह प्रवेश नहीं हुआ है। इसी नए घर में रोज की तरह दयाशंकर विश्वकर्मा और उनके भाई शिवशंकर सोने के लिए गए थे। शिवशंकर कमरे के भीतर जबकि दयाशंकर मकान के बाहर बरामदे में लेटे थे। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर शिवशंकर बाहर आए। शोरगुल सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया।