प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी कोतवाली क्षेत्र के बीपीसी कंपनी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से रेलवे के ठेकेदार की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के रामगढ़ अमिलो निवासी प्रशांत तिवारी (35) पुत्र विद्याकांत तिवारी रेलवे में ठेकेदारी करता था। सोमवार को वह अरैल स्थित अपनी बहन के घर आया था। वापस घर लौटते समय बीपीसी कंपनी के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जब तक वह संभल पाता कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल गई।
प्रशांत को तुरंत उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशांत चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी दो बहनें भी थीं। प्रशांत की अभी शादी नहीं हुई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार चालक की खोजबीन कर रही है।