मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए एसडीएम मेजा जयजीत कौर मिश्रा ने तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदारों के साथ बैठक की। कहा कि वह गांव के प्रत्येक व्यक्तियों को जानते पहचानते हैं, मतदाताओं को बढ़ाने में व मृतकों का नाम मतदाता सूची से हटवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी कोटेदारों को फार्म संख्या 6, 7 व 8 के बारे में जानकारी देते हुए, तीनों फार्माे को वितरित कराते हुए, निर्धारित समय पर कार्यालय में जमा कराने की बात कही। बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले कोई भी युवा व युवतियों न छूटें। बतादें कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाये गए बीएलओ अभी तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं कर सके। एसडीएम ने बताया कि कठौली, टिकुरी, खानपुर, बरी, बगहा, परानीपुर, दशरथपुर, गोनौरा, मेजारोड पश्चिमी, लेहड़ी, उरूवा, मनुकापुरा, सोनाई, सिंगारो, बसैनपुर, रैपुरा, भभौरा, जेवनिया, कनिगड़ा, चपौर, ओनौर, जेरा, कोठरी, खम्हनिया, सरांयखुर्द, तेंदुआकला, लोटाढ़, डेंगुरपुर, उसकी, कोना, नेवढ़िया, गुनईगहरपुर, बरहाकला, महुवारीकला, प्रयागपुर माण्डा, ढिलिया, बामपुर, कुखुड़ी, नहवाई, सुरवादलापुर, ओमान, गोरैकला, सिरोमनपुर, भारतगंज, गिरधरपुर, ब्लाक संसाधन केन्द्र माण्डा उत्तरी सहित 60 बूथ ऐसे हैं, जिनके बीएलओ ने अभी तक सही ढंग से कार्य नहीं कर रखा है। इन सभी बीएलओ को नोटिस भेजकर जबाब लिया जायेगा। उधर कई बूथो के बीएलओ ने बताया कि वह घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनिरीक्षण की जानकारी देते हुए, आधार कार्ड लोगों से मॉग रहे हैं, लेकिन कोई देने को तैयार नहीं हैं, जिससे मतदाता सूची के पुनिरीक्षण कार्य में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने व विलोपन के कार्य में दिक्कते हो रही हैं।