मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को मेजारोड पुलिस चौकी के प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बढ़ती ठंड को देखते हुए ठंडी का सामना कर रहे सोरांव गांव गरीब बस्ती के पचासों गरीबों को कंबल वितरित किया।
दरअसल बढ़ती ठंड के चलते तमाम ऐसे लोग हैं, जिनके पास सर्दी को दूर करने के इंतजाम नहीं थे, इसे देखकर मेजारोड चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ सोरांव गांव के मुसहर बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों को कंबल वितरित किया। चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों की मदद कर उन्हें खुशी का एहसास हुआ और उन्हें सुकून मिला। कहा कि गरीबों की मदद के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए।