पीड़ित परिवार से मारपीट का भी आरोप
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मांडा थाना क्षेत्र के कुखुडी गांव में एक नाबालिग लड़की को गांव के ही दो युवकों पर भगाने का आरोप लगाया है। नाबालिग लड़की की मां की तहरीर पर मांडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
बता दें कि मांडा थाना क्षेत्र के कुखुडी गांव निवासी एक महिला ने मांडा थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 दिसंबर को उसकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने संभावित स्थानों व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के लोगों के माध्यम से पता चला कि गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। लड़की की मां ने मांडा थाने में नामजद तहरीर देकर बेटी की बरामदगी व उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं मांडा पुलिस ने जांच पड़ताल कर 20 दिसंबर को गांव के ही अमरजीत सरोज व उसके भाई रंजीत कुमार सरोज पुत्र विनय कुमार सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उक्त युवकों के परिजनों द्वारा उन लोगों से मारपीट भी की गई।