![]() |
मासूम सांकेतिक फोटो |
चारपाई पर सुलाकर कपड़ा धोने गई थी मां
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नए गांव में मां बच्चे को चारपाई पर सुलाकर कपड़ा धोने चली गई। उसी बीच डेढ़ साल का बालक चारपाई से उठकर खेलने लगा। खेलते-खेलते बालक पानी की टंकी में गिर गया। चारपाई पर न पाकर मां व परिजनाें ने खोजबीन की तो बालक पानी की टंकी में डूबा मिला। उसे बाहर निकालकर परिजन डाॅक्टर के पास ले गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
लहंगपुर ग्राम सभा के नए गांव मौजा निवासी मुंदर का डेढ़ वर्षीय पुत्र कार्तिक अपनी मां के साथ घर के पीछे बने पानी की टंकी के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते बालक को नींद आ गई। इसके बाद मां उसे चारपाई पर सुलाकर वहीं कपड़ा धोने लगी। इसी बीच मां घर के अंदर गई। इधर, बालक चारपाई से नीचे आकर खेलने लगा। खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गया। घर से निकलकर मां ने बच्चे को चारपाई पर न पाकर शोर मचाना शुरू किया।
काफी देर तक खोजबीन के बाद चचेरे भाई ने पानी की टंकी में उतरकर बालक को खोज निकाला। देर तक पानी में डूबे रहने के कारण बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बालक के पिता मुंदर दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान सीमा पाल ने बताया कि पानी की टंकी में गिरने से बालक की मौत हाे गई।