मेजा, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। मदरा-टेला पांटून पुल निर्माण कार्य जोरों पर है। पुल निर्माण के दौरान ही कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप सदस्य भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार डाक्टर चंद्र मोहन सिंह ने लगाते हुए कार्यदाई संस्था के ठेकेदार और अधिशाषी अभियंता से मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करवाने के साथ ही पुराने रस्से के स्थान पर नये रस्से और लंगर का प्रयोग करने की मांग की है।
श्री सिंह ने कहा कि इससे पहले भी पांटून पुल निर्माण का कार्य लापरवाही और घटिया सामग्री से किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि मेजा की पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया ने यदि स्थानीय संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में गंगा पूजन कर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है, तो उसमें लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त पुल से स्थानीय लोगों के साथ ही भदोही, जौनपुर व प्रयागराज के लोगों का आधी रात में भी आवागमन बना रहता है।