पुजारी की हुई थी हत्या, मंदिर के पीछे मिला था शव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राम जानकी मंदिर आनापुर में हुई पुजारी की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। जिसमें आधा दर्जन नफर अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त चोरी की दो बाइक सहित गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि रविवार को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र के बनईया का पुरा सेरांवा नहर पुलिया के पास पीपल के पेड़ के नीचे से प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा आनापुर मंदिर के पुजारी के हत्यारोपी आशीष उर्फ वीरु पुत्र बसंत लाल निवासी सुबेदार का पूरा थाना नवाबगंज, कमलेश सरोज पुत्र काशी प्रसाद निवासी मलाक बलऊ थाना नवाबगंज, राम कुमार पटेल पुत्र राम पाल पटेल निवासी सुबेदार का पूरा थाना नवाबगंज, शिवम उर्फ दुदहा पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी मलाक बलऊ थाना नवाबगंज, अजय यादव पुत्र साधू यादव निवासी मलाक बलऊ थाना नवाबगंज, सूरज उर्फ बोरे पुत्र छोटे लाल सरोज निवासी सुबेदार का पूरा थाना नवाबगंज को चोरी की दो बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पर उक्त अभियुक्तों द्वारा हुई पुजारी की हत्या करना स्वीकार किया गया है। जिसमें पुलिस ने अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि इसी वर्ष अक्टूबर माह में घटना की रात्रि में बरसात हो रही थी। बरसात से बचने के लिए उक्त लोग राम जानकी मंदिर आनापुर में चले गए। मंदिर की निगरानी कर रहे पुजारी “मणीन्द्र मणि त्रिपाठी पुत्र बलराम त्रिपाठी निवासी ग्राम मझौलिया थाना दरौली जनपद सिवान बिहार” ने हम लोगों को टोका कि तुम लोग कौन हो और मंदिर में क्या करने आये हो। हम लोगों से मंदिर के पुजारी की तु-तु मैं मैं हो गई तो वह चिल्लाने का प्रयास किया कि हम लोगों ने पकड़े जाने के डर से मंदिर के पुजारी को पकड़ लिए और पुजारी के गमछे से उसका गला कस दिए और मारपीट कर पास में मौजूद दूसरे गमछे से पुजारी का हाथ पैंर बांध कर मंदिर परिसर में ही पेड़ की नीचे फेंक कर चोरी की बाइक से भाग गए थे।