प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी में स्थित पुराने यमुना पुल के नीचे लूट की घटना में नाकामयाब स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। जिससे हड़कंप मच गया। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकरी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के मड़कैनी, मड़ौका उपहार निवासी राकेश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद पटेल शनिवार रात कहीं से वापस लौट रहा था। वह जैसे ही पुराने यमुना पुल के नीचे पहुंचा ही था कि नैनी की ओर टॉयलेट करने के लिए उसने अपनी बाइक रोक दी। इस दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे तमंचा सटा दिया और उसका पर्स और मोबाइल छीनने लगे तो उसने इसका विरोध किया। छीना झपटी के दौरान एक चार पहिया वाहन को आते देखकर बदमाश आनन-फानन में राकेश के ऊपर फायरिंग कर दी। गोली राकेश के बाएं हांथ में लग गई। घटना के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश को इलाज के लिए देर रात सीएचसी चाका में भर्ती कराया गया। मामले में इंस्पेक्टर नैनी यशपाल सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लूट की बात सामने नहीं आई है। जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश की जा रही है।