मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 दिसंबर को मांडा ब्लॉक में आयोजित होगा।उक्त आशय की जानकारी एडीओ (समाज) सुशांतु पांडेय ने देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खंड उरुवा से 13 जोड़े, विकास खण्ड मेजा से 13 और विकास खंड मांडा से 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह विकास खण्ड मांडा में आयोजित किया जाएगा।