ओमएआर शीट पर पहले से अनुक्रमांक अंकित होने का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी के सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में रविवार को आयोजित ईएमआरएस ड्राइंग आर्ट की परीक्षा के दौरान पेपर बांटने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र एकजुट होकर परीक्षा केंद्र के सामने हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नैनी के इस विद्यालय में कला की सरकारी परीक्षा थी। छात्रों को जब ओएमआर शीट मिली तो उसमें पहले से ही नाम और रोल नंबर इत्यादि अंकित थे। धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। सभी छात्र केंद्र के बाहर आकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों का आरोप है कि गड़बड़ी के बावजूद परीक्षा कराने का दबाव स्कूल प्रशासन की ओर से बनाया रहा है।