मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
बार एसोसिएशन मेजा के सत्र 2024 निर्वाचन हेतु निर्वाचन मंडल का गठन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हीरालाल मिश्र , एआरओ बैजनाथ यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आशुतोष पांडेय उर्फ राजू पाण्डेय को सचिव और प्रदीप यादव को सहायक सचिव बनाया गया। संजय शुक्ला,अवधेश गौड़,विनय तिवारी,विजय पांडेय और विमलेश तिवारी को सदस्य बनाया गया है। बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।4 व 5 जनवरी को नामांकन और 12 जनवरी को मतदान होगा।उसी दिन मतगणना तथा परिणाम भी घोषित किए जायेंगे।