पुलिस व फोरेंसिक मोबाइल वैन मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के भसुंदर कला गांव में सड़क किनारे खड़ी डंपर में उसी डंपर चालक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। फोरेंसिक मोबाइल वैन लैब भी घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भसुंदर कला गांव में रविवार से लापता सूरज पटेल (30) पुत्र स्व अवधेश पटेल का शव उसके घर के बगल खड़ी डंपर में पाया गया। शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज यही डंपर चलाता था और पिछले कई दिनों से यह डंपर खराब है और यहीं खड़ी है। परिजनों की मानें तो सूरज पटेल तीन दिन से लापता था परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे लेकिन नहीं मिला।
वहीं बुधवार को घर के लोग डंपर का गेट खोलकर देखे तो होश उड़ गए। दुर्गंध उठता शव पड़ा था। सूचना पुलिस को दी गई तो मेजा कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया तब तक मोबाइल वैन फोरेंसिक लैब की टीम पहुंच छानबीन में जुट गई। जानकारी पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड लगने से मौत की बात सामने आ रही है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल छानबीन की जा रही है। सुचना पर मृतक की पत्नी भी मध्य प्रदेश अपने मायके से रोती-बिलखती आ गई। मृतक को एक बेटा व एक बेटी है। दोनों छोटे-छोटे हैं। पत्नी रोते-रोते बेसुध हो गई।