Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

छतवा गंगा नदी में नाव से गिरकर बुजुर्ग की मौत

SV News

घास लेने गया था उस पार, वापसी में नाव से गिरकर डूबने से हुई मौत

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत छतवा घाट पर एक बुजुर्ग नाव से उस पार किसी काम से गया था। उस पार नाव से वापस लौटते समय वह नाव से गिर कर डूब गया। सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीण और सिरसा चौकी प्रभारी के काफी मशक्कत के दो घंटे बाद बुजुर्ग का शव बाहर निकला गया। तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार छतवा गांव निवासी पन्नालाल निषाद (65) नाव से उस पार दुमदुमा घाट पर घास लेने के लिए गए थे। घास लेकर वापस लौट रहे थे तभी नाव डगमगा गई। जिससे बुजुर्ग नाव से नीचे गहरे पानी में गिर गया। ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया तब तक पन्नालाल निषाद की मौत हो गई थी। सिरसा चौकी प्रभारी शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी में जुट गए। बुजुर्ग की पत्नी जितना निषाद का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक घर पर ही रहकर अपना जीविकोपार्जन करता था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad