मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हाइवा ट्रक की टक्कर से बाइक ट्रक में फंस गई और घिसटते हुए बाइक की वजह से हाइवा ट्रक में आग लग गई। जिससे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गई।
स्थानीय पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम को थाना कोतवाली देहात के चौकी करनपुर क्षेत्रांतर्गत बाई पास के पास हाइवा ट्रक व बाइक में टक्कर हो गया तथा बाइक हाइवा ट्रक में फंस गई। बाइक के रगड़ से हाइवा ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुर्घटना में आग से जल कर एक व्यक्ति कि मृत्यु हो गयी है। जिसके शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सका था।