मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला के नवविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मेजा के लक्षन का पूरा गांव से श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया। उक्त शोभायात्रा समाजसेवी विपिन शुक्ला उर्फ रसगुल्ले गुरु के नेतृत्व में निकाली गई।
जिसमें डीजे की धुन पर नाचते हुए रामभक्त हाथ में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। उक्त शोभायात्रा लक्षन का पूरा गांव से चलकर हनुमान गढ़ चौराहा, सुकाठ, धरावल होते हुए पुनः लक्षन का पूरा पहुंची। जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी सजाई गई थी। रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए थिरक रहे थे। डीजे पर "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी.. दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी" के गाने बज रहे थे।
इस मौके पर प्रधान राजेश तिवारी (मुनि), रमेश तिवारी, अशोक मिश्रा, राम भास्कर शुक्ला, डॉ अमरनाथ तिवारी, पारस नाथ तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी (बड़े बाबू), रजनीश तिवारी, रमेश गुप्ता, ईंजी अवध पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, सेठ गुप्ता, वीरेन्द्र आदिवासी, ननकू पटेल, त्रिलोकी सोनकर, मुन्नीलाल सोनकर, अटल बिहारी आदिवासी, सत्यम, सोनू, मोनू, ऋशभ, उज्जवल, सुंदरम सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।