प्रयागराज (राजेश सिंह)। अयोध्या में भगवान रामलला के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रयागराज में संवेदनशील स्थलों के पर सुरक्षा के पुख्ता के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संगम पर लगे कल्पवास से लेकर श्री बड़े हनुमान मंदिर समेत प्रमुख धर्मस्थलों के बाहर सुरक्षा के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की ओर से नजर रखी जा रही है। सड़क से गुजरने वाले वाहनों की गहन चेकिंग का कार्य सुबह से ही किया जा रहा है।
शहर के अलावा गंगानगर और यमुनानगर इलाके में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले में 10 क्यूआरटी बनाई गई। एक क्यूआरटी में 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती होती है। सिविल लाइंस में सुभाष चौराहा और हनुमान मंदिर के बाहर फोर्स के साथ क्यूआरटी भी तैनात की गई है। प्रत्येक क्यूआरटी में एक इंस्पेक्टर, छह सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की तैनाती है।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शहर के मंदिरों व मेला क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों के बाहर विशेष पिकेट जबकि संगम क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ ही एटीएस के जवानों को मुस्तैद किया गया है। इसके अलावा संवेदनशील स्थलों, इलाकों में स्थानीय खुफिया एजेंसियों के जवानों को भी भ्रमणशील रहकर संदिग्धों पर नजर रखने और उनकी गतिविधियों के संबंध में सूचना एकत्र करने को अलर्ट किया गया है।
22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर में भी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शहर के सभी प्रमुख मंदिराें के बाहर पुलिस की विशेष पिकेट तैनात की गई है। इसमें वर्दीधारी जवानों के साथ ही सादे कपड़ाें में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें बंधवा हनुमान, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, वेणीमाधव, नागवासुकि, नवग्रह मंदिर समेत अन्य मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा संबंधित थानेदारों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्राें में स्थित मंदिरों के आसपास लगातार नजर बनाए रखें, साथ ही विशेष सतर्कता बरतें।
उधर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर माघ मेला क्षेत्र में भी तमाम स्थानों पर विशेष अनुष्ठान किए जाने हैं। ऐसे में मेला क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था रविवार शाम से ही बढ़ा दी गई है। 22 जनवरी को संगम क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ ही एटीएस के जवान भी मुस्तैद रहेंगे। इस दिन के लिए मुख्य स्नान पर्वों जैसे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एंटी सबाटोज टीमों ने भी संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर सघन चेकिंग की।
बीडीडीसी टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। उधर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी है, इसे देखते हुए मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए भी प्लान बनाया गया है। डीआईअी/एसएसपी माघ मेला डाॅ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। यातायात के संबंध में जो योजना बनाई गई है, उसके अनुसार सुबह वाहनों को संगम पार्किंग तक जाने दिया जाएगा। भीड़ बढ़ती है तो वाहनों को हेलीपैड पार्किंग तक ही जाने की अनुमति दी जाएगी।