प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना झूंसी पुलिस द्वारा मूक-बधिर के ठगी किए गए ढ़ाई लाख रुपए साइबर हेल्प डेस्क द्वारा पुलिस ने वापस कराए। अपने रुपए वापस पाकर मूक-बधिर व्यक्ति ने पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा की।
बता दें कि बुधवार को थाना झूंसी पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से आवेदक पवन कुमार पाण्डेय पुत्र पारसनाथ पाण्डेय निवासी आवास विकास कालोनी योजना-3 झूंसी, थाना झूंसी जो मूकबधिर हैं, उसके साथ दिनांक 24 सितंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक धोखाधड़ी करते हुए आनलाइन गेमिंग एप्प के माध्यम से पैसा दोगुना करने के नाम पर आवेदक से आनलाइन साइबर फ्राड करते हुए ढ़ाई लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। आवेदक के प्रार्थना पत्र पर थानाध्यक्ष झूंसी उपेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अजीत यादव, कंप्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव व महिला कांस्टेबल गीता यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटे हुए ढ़ाई लाख रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी द्वारा होल्ड करा दिया गया था। होल्ड कराई गई उक्त धनराशि को बुधवार को आवेदक के बैंक खाता में वापस कराया गया। आवेदक व उनके परिजन द्वारा अपनी धनराशि वापस पाकर कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ आनलाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराएं तथा अगर 24 घण्टे के ऊपर हो गये हैं तो www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।