प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को बहादुरपुर विकासखण्ड में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की ओर से अयोध्या से आए पूजित अक्षत व राममंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर भेंट किया गया।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा की पहल पूरे देश में घर-घर संपर्क कर अक्षत तथा राम मंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर भेंट किया गया। इस अभियान के तहत बहादुरपुर विकासखंड, हबूशा मोड़ पर उपेंद्र कुमार के साथ आयुष सिंह, विनय कुमार, मुकेश व निखिल द्वारा घर-घर जाकर संपर्क किया गया। साथ ही लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर पर प्रतिष्ठा की जानकारी दी। अक्षत वितरित कर रहे श्रीराम भक्तों ने बताया की 22 जनवरी को हम सब भजन कीर्तन करें और दीपदान करते हुए खुशी मनाएं।