मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में खेलते समय बालक फिसलकर छत से नीचे गिर गया। छत से नीचे गिरते ही बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में घरवालों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान घायल बालक की हालत गंभीर देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के शुक्लपुर गांव निवासी गुरु शुक्ल का 8 वर्षीय बेटा छोटू सोमवार को सुबह घर की छत पर खेल रहा था, अचानक फिसला और वह नीचे आ गिरा। जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया।