मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को मकरसंक्रांति पर्व पर सिरसा गंगा घाट पर पंहुचकर श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। जगह-जगह लोगों ने मंदिरों में दर्शन किए। मकर संक्रान्ति पर्व क्षेत्र में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने स्नान दान कर पुर्ण्य लाभ कमाया। गंगा घाट सिरसा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुबह छह बजे से भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। आसमान में छाए घने कोहरे व ठंड के बावजूद मेजाखास, कोरांव, मेजारोड, कोहड़ार सहित विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में गंगा स्नान को श्रद्धालु पहुंचे थे, सुबह 11 बजे के लगभग धूप खिली तो स्थानीय लोगों का स्नान के लिए रेला चल पड़ा। उधर पकरी सेवार स्थित स्वामी पगलानंद आश्रम गंगाघाट पर डोहरिया, अनंतापुर, भृंगारी, तरवाई, विगहनी, बिगहना, विशेनपुर सहित विभिन्न गांवों से लोग पहुंच गंगास्नान कर भिक्षुकों को अन्नदान किया। उधर मेजा के भटौती स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ का दर्शन कर भिखारियों को दान किया।