मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के पांती गांव स्थित श्री सिध्द हनुमान मानस मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या धाम प्रसारण एवं संगीतमयी संकीर्तन का आयोजन किया गया है। मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष ईंजी नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। इस शुभ अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर के प्रांगण में महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का संगीतमयी संकीर्तन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण भी मंदिर प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से उक्त शुभ अवसर पर सम्मिलित होने की अपील की है।