मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। डीएम के आदेश 8 जनवरी के अंतर्गत उपजिलाधिकारी न्यायालय मेजा में ग्राम सभा की ओर से पैरवी करने हेतु नामिका वकीलों को उपजिलाधिकारी न्यायालय में संतोष कुमार मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी औंता तहसील मेजा को नामिका अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया। उक्त नियुक्ति मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज कुंवर पंकज ने की है।
डीएम नवनीत सिंह चहल ने अपने उपरोक्त आदेश के अन्तर्गत उक्त सूची में अंकित नामिका अधिवक्ता (गांवसभा) की नियुक्ति उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 यथा संशोधित नियमावनली 2016 के नियम-72 के प्रस्तर-2 में उल्लिखित व्यवस्था के अन्तर्गत नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आदेश की तिथि से अग्रिम तीन वर्षों तक प्रभावी होगी, परन्तु नियुक्ति अधिकारी को सदैव यह अधिकार होगा कि वह किसी भी समय बिना नोटिस के यह नियुक्ति समाप्त कर दे, तथा उक्त नियमावली में निर्धारित फीस ही अधिवक्ता को नियमानुसार देय होगी।