लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश की 73वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रंगभारती व उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के प्रेमचंद सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस मौके पर वरिष्ठ राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह व पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजक व समाजसेवी श्याम कुमार ने बताया कि वयोवृद्ध राजनेता कुंवर रेवतीरमण सिंह को कर्मवीर राजनेता रंगभारती सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके अलावा पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह, वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. आनंद कुमार मिश्र, आयुर्वेद विशेषज्ञ जागेश्वर नाथ मिश्र, शिक्षाविद सूर्यप्रसाद दीक्षित व रवींद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी डॉ. भीम सिंह नेगी, लोकनिर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता अरविंद जैन, संस्कृत विद्वान डॉ. नवलता, भातखंडे विवि की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह, नाट्यकार गोपाल सिन्हा, गायक मिथिलेश बनवी, नारी सशक्तीकरण में उषा विश्वकर्मा, चित्रकार अनिल रिसाल सिंह, लोकगायिका निर्मला श्रीवास्तव, कर्तव्यपरायणता में सरदार नकी लाल, डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ. आनंद कुन गुप्त, डॉ. सुखरंजन समद्दर, डॉ. अरशद मुहम्मद रिजवी, डॉ. अखिलेश चंद्र, संजीव जैन, अनीता सहगल को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे और अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे।