प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को दोपहर विकास भवन प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस गौरव कुमार द्वारा कई निर्देश दिए गए। जिसमें प्रशिक्षण लक्ष्य के सापेक्ष जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं को नवीन लक्ष्य की प्राप्ति हुई है उनको निर्देशित किया गया की 15 जनवरी तक प्रत्येक दशा में अपने लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को समय से मूल्यांकन एवं सेवायोजित करने हेतु समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए गए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं/नियुक्ताओं को प्रतिभाग कराने हेतु सेवायोजन अधिकारी व समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए गए।तथा जिला समन्वयक रोजगार मेले का सफल आयोजन करने के भी निर्देश दिए उन्होने कहा सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जो प्रशिक्षण प्रदाता पिछली 3 बैठकों में लगातार अनुपस्थित हो रहे हैं, उनको काली सूची में डालने हेतु मिशन को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रतिनिधि उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र, जिला कौशल प्रबंधक व समस्त प्रशिक्षण प्रदाता सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।