प्रयागराज (राजेश सिंह)। सुल्तानपुर से विदाई के बाद कौशाम्बी लौट रही एक बरात के साथ रही वधू लघुशंका का बहाना बनाकर वाहन से उतरी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस दौरान बराती करीब एक घंटे तक मऊआइमा फोरलेन हाईवे पर उसका इंतजार करते रहे। कौशाम्बी से एक बरात बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर गई थी। वधू का किसी और से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वह जयमाल और सात फेरों के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, परिजनों के दबाव में आकर वह तैयार हो गई, जिसके बाद सभी रस्में पूरी कराई गईं।
इसके बाद वर और उसके दोस्तों ने झाड़ियों में तलाश की लेकिन वधू का कहीं पता नहीं चला। पास में पशुओं को चरा रहे ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक पर एक दुल्हन बैठकर प्रतापगढ़ की ओर गई है। इसकी जानकारी फोन कर सुल्तानपुर निवासी वधू पक्ष को दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए। कुछ बरातियों ने रामफल इनारी पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और वधू के परिजनों से बात करने के लिए कहा। इसके बाद बराती बिना दुल्हन के ही कौशाम्बी लौट गए। बताते हैं कि जिस स्थान से वधू भागी, वह काफी सुनसान है और मऊआइमा-प्रतापगढ़ सीमा क्षेत्र में आता है। इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी ने ऐसे किसी मामले की जानकारी से इन्कार किया है।