प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही विभिन्न सड़कों का सोमवार को मेला अधिकारी, कुंभ मेला, विजय किरन आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों समेत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई सड़कों पर काम की प्रगति धीमी पाई जाने पर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित ठेकेदारों को फटकार लगाई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी ठेकेदारों को नोटिस देते हुए उनसे जनवरी माह के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष डेली प्रगति रिपोर्ट लेने तथा उनके कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।