मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में दो-दो सड़क हादसों में एक की मौत तो कई घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दांती देवरी जंगल के पास मड़िहान-मीरजापुर मार्ग पर रोडवेज बस एवं पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना मड़िहान पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल रोडवेज बस चालक कमला, पिकअप चालक-रमजान पुत्र जहीर अहमद निवासी गणेशपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी मड़िहान भिजवाया गया है। चिकित्सकों द्वारा दोनों वाहनों के चालकों को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर किया गया है। जबकि घायल तीसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचारोपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया गया है।
वहीं शुक्रवार की शाम को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सिद्धीनाथ की दरी के पास चढ़ाई पर अचानक ट्रैक्टर का हिच टूट जाने के कारण ट्रैक्टर चालक धीरेंद्र पुत्र अवध नारायण पटेल उम्र करीब-35 वर्ष निवासी नेवादा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक धीरेंद्र उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।