Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एसडीएम को ट्रेन में पड़ा दिल का दौरा.. नाक से बह रहा था खून; आईकार्ड से हुई पहचान

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली के शहदरा के रहने वाले और अरुणाचल प्रदेश के लोवर दिबांग वैली जिला के एसडीएम गौरव पंवार (30) को दिल का दौरा पड़ने के कारण प्रयागराज के कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रविवार को डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन से वह दिल्ली से असम जा रहे थे।
गौरव पंवार के पास मिले आईकार्ड से उनकी पहचान हुई। दो फोन भी थे। मगर लॉक होने के कारण परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि मनौरी के पास इनकी हालत बिगड़ने लगी। इन्हें रात करीब एक बजे प्रयागराज जंक्शन पर उतारा गया। तब तक वह बेसुध हो चुके थे। 
एसडीएम को पहले कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद बेली ले जाया गया। वहां से छावनी अस्पताल भेज दिया गया। जब इन्हें छावनी अस्पताल लाया गया तो इनके नाक से खून बह रहा था। बीपी 222-116 और शुगर 560 था। 
उन्हें एमआईसीयू में रखा गया है।बताया जा रहा है कि जब ट्रेन कानपुर में रुकी थी तब वह फुल टीशर्ट पहने हुए देखे गए थे। इनके पास से कोई दवा भी नहीं मिली है। जिसके आधार पर माना जा रहा है कि कोल्ड शॉक के कारण इन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा।

सर्दी लगने के कारण कोल्ड शॉक की स्थिति बन जाती है। जिसमें व्यक्ति का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ने लगता है। शुगर लेवल भी बढ़ जाता है। जिसके कारण दिल का दौरा या फिर ब्रेन हेमरेज होता है। फिलहाल हालत स्थिर होते ही दिल्ली एम्स रेफर करने की तैयारी है। -डॉ. एके पांडेय, निदेशक, छावनी अस्पताल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad