प्रयागराज (राजेश सिंह)। घूरपुर थाना परिसर में समाजसेवी ने थानाध्यक्ष को सम्मानित किया। बता दें कि बुधवार को यमुनानगर के घूरपुर थाना प्रभारी संजीव चौबे को समाजसेवी मुकेश द्विवेदी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मुकेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटती है। समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की अहम भूमिका होती है। इस मौके पर परवेज़ आलम, मोहम्मद आरिफ सहित कई लोग मौजूद रहे।